जस्टिस गांगुली की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. गांगुली पर आरोप लगाने वाली लॉ इंटर्न ने उन सुप्रीम कोर्ट की कमेटी को बताया है कि उन्होंने उसके साथ होटल के कमरे में अश्लील हरकते की. पीड़िता का यह बयान सालीसिटर इंदिरा जयसिंह के हवाले से इंडियन एक्सप्रेस में छपा है. इंदिरी जयसिंह ने अपने लेख में लिखा है पीड़िता ने कमेटी के सामने ये कहा था कि गांगुली ने उस पर होटल में उनके साथ रात में अकेले रुकने और शराब पीने के लिए दबाव बनाया था.
उन्होंने कहा कि मुझे यह बयान इसलिए सार्वजनिक करना पड़ रहा है क्यूंकि जस्टिस गांगुली इसकी आड़ में खुद को बेकसूर बता रहे हैं और बड़े वकीलों और जजों को अपने पक्ष में लामबंद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पीड़िता ने उन पर जो आरोप लगाये हैं वो बहुत गंभीर हैं लेकिन इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.
पीड़िता ने अपने बयान में कहा है कि गांगुली ने शराब पीने के बाद उसे बाहों में भरने की कोशिश की लेकिन वह हट गई. इसके बाद उन्होंने उसका हाथ पकड़ लिया और उसकी बाह चूमने लगे. उसके होटल से जाने के बाद भी गांगुली उसे बार-बार फोन कर रहे थे. अगली सुबह गांगुली ने उससे रात के बर्ताव के लिए मैसेज करके माफी मांगी थी.