: शिलेश शर्मा का तबादला : लोकमत समाचार में कुछ बदलाव हुए हैं. हालांकि इसकी सूचना थोड़ी देर से मिली है. वरिष्ठ पत्रकार हरीश गुप्ता ने लोकमत समाचार में नेशनल एडिटर के पद पर ज्वाइन किया है. वे दिल्ली की जिम्मेदारी संभालेंगे. ब्यूरोचीफ के पद पर तैनात शिलेश शर्मा का तबादला प्रबंधन ने पुणे यूनिट के लिए कर दिया है. ब्यूरो की जिम्मेदारी वरिष्ठ पत्रकार जयशंकर गुप्त संभाल रहे हैं. उनका पद सीनियर ब्यूरोचीफ का है.
हरीश गुप्ता लोकमत समाचार ज्वाइन करने से पहले भास्कर समूह के अंग्रेजी दैनिक डीएनए के नेशनल एडिटर थे. हरीश गुप्ता की अंग्रेजी-हिंदी के साथ प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया पर भी गहरी पकड़ है. वे इंडियन एक्सप्रेस, हिंदुस्तान टाइम्स, इंडिया टुडे, दि ट्रिब्यून, अमृत बाजार पत्रिका और दैनिक भास्कर को अपनी सेवाएं दे चुके हैं. वे दैनिक भास्कर के नेशनल एडिटर रह चुके हैं. भास्कर छोड़ने के बाद वे अधिकारी ब्रदर्स से जुड़े तथा 'सब टीवी' के साथ 'जनमत' को लांच कराने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की, जिसे अब लाइव इंडिया के नाम से जाना जाता है. तीन साल तक वहां रहने के बाद वे इंफॉरमेशन टीवी ज्वाइन किया और हिंदी चैनल इंडिया न्यूज़ की लांचिंग कराई.