लोकमत, लखनऊ से जाने वालों का सिलसिला थम नहीं रहा है. अब तक संपादक उत्कर्ष सिन्हा समेत तमाम लोग अखबार छोड़ कर जा चुके हैं. ताजा खबर है कि डिप्टी न्यूज एडिटर शबाहत हुसैन विजेता ने भी अखबार से इस्तीफा दे दिया है. इनके अलावा उप संपादक अली राजा, दीपक पाल, रिपोर्टर मोहम्मद उमर ने भी अखबार को बाय कर दिया है. बताया जा रहा है कि फ्रेंचायजी आनंद वर्धन सिंह के रवैये से परेशान कई और प्रमुख लोग अखबार को नमस्कार कर सकते हैं.
थोड़ी देर से मिली सूचना के अनुसार एसपी सिंह ने दैनिक जागरण, गोरखपुर से अपनी नई पारी शुरू की है. वे इसके पहले भी दैनिक जागरण को अपनी सेवाएं दे चुके हैं. एसपी इसके पहले गोरखपुर में ही युनाइटेड भारत को अपनी सेवाएं दे रहे थे. एसपी सिंह गोरखपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष भी हैं.