सेवा में, संपादक भड़ास 4 मीडिया डॉट कॉम, आपकी वेबसाइट पर एक खबर की सूचना मिली है जिसमें लोक्सत्य अखबार बंद होने की बात कही गई है। जो की बिलकुल निराधार और अतार्किक है। आपको जिन किन्ही सूत्रों द्वारा भी यह झूठी खबर मिली है वह बेबुनियाद है। लोक्सत्य में किसी भी कर्मचारी का न तो पिछला वेतन बकाया है और न ही अखबार बंद होने जैसी कोई खबर भी है।
आपने बिना किसी सत्यता की जाँच के अनाप शनाप मुझ पर और मेरे सहयोगी अनूप प्रसाद राय पर पैसा बनाने का जो आरोप लगाया गया है उससे पत्रकारिता की छवि को आघात पहुंचा है। कृपया आप अपने सूत्रों से यह भी पता लगवाकर बताएं की हमने कहाँ कहाँ कितना पैसा दबा रखा है। मैं पूर्णतया इस खबर का खंडन करता हूँ और आपसे आग्रह करता हूँ कि लोकसत्य अखबार बंद होने की खबर को भड़ास 4 मीडिया डॉट कॉम से तुरंत हटाने का कष्ट करें।
संपादक
राहुल शर्मा सरस
लोकसत्य
dainikloksatya@gmail.com