वरिष्ठ पत्रकार, रंगकर्मी एवं समाजसेवी लोकनाथ पंडा का शनिवार की रात दिल का दौरा पड़ने की वजह से संबलपुर, उड़ीसा में निधन हो गया. वे 67 वर्ष के थे. रविवार को संबलपुर के कमली बाजार स्थित स्वर्गद्वार में उनका अंतिम संस्कार किया गया.
श्री पंडा की तबीयत पिछले कुछ दिनों से खराब चल रही थी. शनिवार की रात वह जब घर में थे तभी उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उन्होंने इस दुनिया से विदा ले ली. उनके निधन पर संबलपुर प्रेस क्लब के राजाराम साडंगी और संबलपुर मीडिया फेडरेशन के अध्यक्ष अजीत कुमार नायक ने दुख व्यक्त करते हुए उनके निधन को बड़ी क्षति बताया है.