वरिष्ठ पत्रकार पीवी विवेकानन्द का मंगलवार को कालीकट के एक निजी नर्सिंग होम में निधन हो गया. वे 61 वर्ष के थे. उनका जन्म पालघाट, केरल में हुआ था. उन्होंने 35 वर्षों तक पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी कलम से अंतर्राष्ट्रीय सम्मान हासिल किया था. वे शारजाह के दैनिक न्यूज पेपर गल्फ टुडे के कार्यकारी सम्पादक तथा सम्पादकीय सलाहकार रहे थे.
विवेकानन्द की मध्य पूर्व की राजनीति की गहरी समझ थी. अरब-इसरायल विवाद, ईराक आपदा और अरब देशों के अंतर्सबंधों पर उनके लेखों ने उन्हें मीडिया में मध्य पूर्व के मुद्दों की प्रमुख आवाज बना दिया. पत्रकारिता में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए टोक्यो स्थित इंटरनेशनल जर्नलिस्ट कांग्रेस ने उन्हें 1997 में 'जर्नलिस्ट ऑफ द इयर' पुरस्कार से सम्मानित किया था.
उनके सहयोगियों ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी है. विवेकानन्द के परिवार में उनकी पत्नी चित्रा, पु्त्र अनूप और पुत्री विस्मय हैं.