पटना : वरिष्ठ पत्रकार और बिहार निवासी सीता शरण झा का बीती रात रांची स्थित एक अस्पताल में निधन हो गया। 78 वर्षीय झा पिछले एक साल से गले के कैंसर से पीडित थे । उनके परिवार में पत्नी और तीन पुत्र एवं तीन पुत्रियां हैं। बिहार के मधुबनी जिले के मानपौर गांव निवासी सीता शरण झा ने अपने पत्रकारिता कैरियर की शुरूआत 1960 में सर्चलाईट अंग्रेजी दैनिक से की और उसके बाद उन्होंने अपनी सेवा इंडियन नेशन और बिजनेस एंड पॉलिटिकल आवजर्वर में दी। (भाषा)
भड़ास तक सूचनाएं [email protected] पर मेल करके पहुंचा सकते हैं.