वरिष्ठ पत्रकार सुभाष कोछड़ का आज सुबह देहान्त हो गया. वे 70 वर्ष के थे. श्री कोछड़ पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे थे और उनका अमृतसर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था. सुभाष कोछड़ सामाजिक कार्यों से भी जुड़े हुए थे. वे सामाजिक संस्था सती लक्ष्मी देवी समिति से पिछले बीस वर्षों से जुड़े हुए थे.
बटाला श्रमजीवी पत्रकार संघ ने सुभाष कोछड़ के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए शोकसभा की. इस शोकसभा में संगठन के अध्यक्ष प्रदीप लूथरा, अवनीत तेजा राकेश रेखी महासचिव राजिंदर दर्दी व अन्य ने श्रो कोछड़ को श्रद्धांजलि दी.