देहरादून : देहरादून में दो जाने माने पत्रकारों के निधन से शोक की लहर है. उत्तराखंड के वरिष्ठ पत्रकारों में से एक आनंद बल्लभ उप्रेती का आज निधन हो गया. नव भारत टाइम्स से सालों से जुड़े रहे श्री उप्रेती अपना अख़बार पिघलता हिमालय भी निकाला थे. उन्होंने उत्तराखंड की सबसे कठिन धार्मिक यात्रा नंदा जात यात्रा पर एक शानदार पुस्तक भी लिखी थी. हाल में उसका दूसरा संस्करण भी निकला है. श्री उप्रेती को कुमायूं के सबसे अनुभवी पत्रकार माना जाता रहा है और पत्रकार बिरादरी में उन्हें काफी सम्मान भी मिला है. श्री उप्रेती के निधन का समाचार मिलते ही लगभग सभी पत्रकार उनके चाहने वाले उनके हल्द्वानी आवास में शोक मनाने के लिए पहुंचे. उनका अंतिम संस्कार कल सुबह रानीबाग चित्रशिला घाट पर किया जायेगा.
उनके अलावा देहरादून से प्रकाशित हिमाचल टाइम्स के संपादक अशोक पांधी का भी निधन हो गया. स्व. अशोक पांधी उत्तराखण्ड के देहरादून से समाचार पत्र निकालने वाले पहले संपादक के रूप में जाने जाते थे. उनके निधन का समाचार मिलते ही उनके आवास पर कई समाचार पत्रों से जुड़े संगठनों एवं पत्रकारों ने पहुंचकर शोक व्यक्त किया.दोनों पत्रकारों के निधन पर प्रदेश के राज्यपाल डा. अजीज कुरैशी, मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा सहित कई अन्य राजनैतिक दलों ने भी शोक व्यक्त किया है. पत्रकारों ने भी दोनों के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की.