मध्य प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार गीत दीक्षित के बारे में खबर है कि वे अब पीपुल्स समाचार से जुड़ गए हैं. पीपुल्स समूह के विशेष आग्रह पर उन्होंने इंदौर में यूनिट हेड एवं पॉलिटिकल हेड के रूप में ज्वाइन किया है. गीत फिलहाल प्रदेश टुडे, भोपाल से जुड़े हुए थे. यहां से उन्होंने इस्तीफा दे दिया है. वे अपने दो दशक के करियर में गीत कई अखबारों के संपादक रहे हैं. पीपुल्स समाचार के साथ ये उनकी दूसरी पारी है.
एमपी की पत्रकारिता एवं राजनीति में समान पकड़ रखने वाले गीत क्रिकेट के अच्छे खिलाड़ी भी हैं. स्वदेश से करियर की शुरुआत करने वाले गीत दीक्षित इसके बाद नवभारत, जबलपुर को भी अपनी सेवाएं दी. इसके बाद वे भोपाल में दैनिक जागरण से जुड़ गए. अग्निवाण के इंचार्ज एडिटर रहे. पीपुल्स समाचार में भोपाल तथा जबलपुर के संपादक का दायित्व निभाया. राज एक्सप्रेस में भी जबलपुर और इंदौर में संपादक रहते हुए उन्होंने अखबार को एक अलग पहचान दी. गीत दीक्षित एमपी की सीएम रहीं उमा भारती के मीडिया सलाहकार भी रहे. उमा भारती के भाजश पार्टी के मीडिया प्रभारी का दायित्व भी निभाया. वह भोपाल में पत्रकारों के क्रिकेट टीम के कैप्टन भी रहे हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने के लिए इन्हें लगभग डेढ़ दर्जन पुरस्कार भी मिल चुके हैं.