जयपुर : वरिष्ठ पत्रकार पदम मेहता को राजस्थानी साहित्य में श्रेष्ठ योगदान के लिए रामनिवास आशारानी लखोटिया ट्रस्ट द्वारा इस वर्ष का 19वां ‘लखोटिया पुरस्कार’प्रदान किया जाएगा। राजस्थानी अकादमी के अध्यक्ष एवं रामनिवास आशारानी लखोटिया ट्रस्ट के प्रबंध ट्रस्टी रामनिवास लखोटिया ने बताया कि मेहता को पुरस्कार स्वरूप एक लाख रूपये की नकद स्मृति चिन्ह एवं शाल ओढा कर सम्मानित किया जाएगा। (एजेंसी)