फैजाबाद के वरिष्ठ पत्रकार जनमोर्चा के संपादक एवं भारतीय प्रेस परिषद के सदस्य शीतला सिंह, सुश्री सुमन गुप्ता एवं ऋषिकेश उपाध्याय को आरोपी मानकर कोर्ट ने 29 मार्च को अदालत में तलब किया है. इन लोगों पर आरोप है कि इन लोगों ने पत्रकार प्रशिक्षण के नाम पर लोगों से धोखेबाजी की. फैजाबाद में बंगला नम्बर चार में चले वाले पत्रकार प्रशिक्षण संस्थान के माध्यम से इन लोगों ने लोगों से ठगी और धोखेबाजी की.
इस मामले को लेकर शिवसामंत मौर्य ने कोर्ट में 156 (3) के तहत आईपीसी की धारा 419 एवं 420 के तहत मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें पुलिस ने फाइलन रिपोर्ट लगा दी थी. इसके बाद शिवसामंत मौर्य ने इस फाइनल रिपोर्ट को ही कोर्ट में चुनौती दी, जिसके बाद कोर्ट ने इन लोगों को अभियुक्त मानकर आईपीसी की धारा 420, 468 एवं 471 के तहत 29 मार्च को कोर्ट में तलब किया है.