काशी पत्रकार संघ के रवैये और उदासीनता से खफा बनारस के पत्रकारों ने पत्रकारपुरम् के विकास हेतु 26 जनवरी के दिन वाराणसी पत्रकारपुरम् विकास समिति का गठन किया है. इसका संयोजक दैनिक जागरण के पत्रकार राकेश चतुर्वेदी को बनाया गया है. समिति में धर्मेन्द्र सिंह, विकास पाठक, विनोद बागी, हरिवंश तिवारी, रामात्मा, अजय राय, चेतन उपाध्याय, अरविन्द उपाध्याय, सुभाष सिंह, यशवंत सिंह, डॉ. दयानंद, जितेंद्र श्रीवास्तव, गिरीश दूबे, सुरेश प्रताप, संजय सिंह, हिमांशु उपाध्याय समेत दर्जनों पत्रकार शामिल हैं.
पत्रकारों के रहने के लिए बने पत्रकारपुरम् का विकास कार्य कराने के लिए गठित इस समिति को बनारस के एक विधायक रविंद्र जायसवाल ने पत्रकार कालोनी के विद्युतीकरण के लिये 5 लाख रुपये देने की घोषणा की. पत्रकारपुरम् विकास समिति के गठन के कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम सौरभ बाबू और पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के परियोजना निदेशक एम.एल. शर्मा ने किया. कवि तारकेश्वर मिश्रा (राही) ने अपने गीतों के जरिए जनजागरण किया. कार्यक्रम का संचालन धर्मेन्द्र सिंह ने किया.