मिर्जापुर : उत्तर प्रदेश की मिर्जापुर पुलिस ने विन्ध्याचल देवी दर्शन के लिए आयी महिला पत्रकार का अपहरण कर उससे बलात्कार करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस प्रवक्ता ने यहां बताया कि उत्तराखणड के 'हरिद्वार केसरी' दैनिक पत्र की महिला पत्रकार 24 मार्च को विन्ध्याचल में दर्शन करने के लिये आयी थी. महिला पत्रकार शाम को रत्नाकर होटल से अष्टभुजा मंदिर में दर्शन करने गयी थी.
दर्शन पूजन के उपरांत जब रात्रि को वह होटल आने के लिये वाहन के इंतजार में खड़ी थी तो सफेद रंग की स्कार्पियो गाड़ी पर सवार तीन लोगों ने उसे जबरदस्ती गाड़ी में बैठा लिया. महिला ने जब खुद को पत्रकार बताया तो गाड़ी में सवार एक व्यक्ति गाड़ी से उतर गया. पर दो व्यक्ति नहीं माने और उसे अज्ञात स्थान पर ले गये, उसके साथ उन्होंने दुराचार किया.
उन्होंने बताया कि दोनों ने महिला पत्रकार को रात दो बजे कस्बा विन्ध्याचल के पास छोड़ दिया. उक्त महिला पत्रकार ने आज सुबह विन्ध्याचल थाने पर सूचना दी. इस संबंध में मामला पंजीकृत कर
महिला पत्रकार को अस्पताल भिजवाया गया जहॉ पर मेडिकल परीक्षण कराया गया. पुलिस द्वारा घटना में शामिल एक आरोपी अश्वनी तिवारी निवासी अकोढी थाना विन्ध्याचल को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो गाड़ी को बरामद कर लिया. पुलिस शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है.