दैनिक भास्कर, बठिंडा यूनिट से हाल ही में इस्तीफा देने वाले फोटोग्राफर विजय अरोड़ा शहर के नए लांच हुए लोकल न्यूज पेपर सिटीजन रिपोर्टर के संपादक बन गए हैं। विजय अरोड़ा ने दैनिक भास्कर में बतौर फोटोग्राफर दिसम्बर 2007 में अपनी पारी शुरू की थी। बताया जाता है कि काम के बोझ तथा कार्यालय के अंदरुनी राजनीति के चलते विजय अरोड़ा ने भास्कर को अलविदा कह दिया था। अब उन्होंने सप्ताहिक समाचार पत्र सिटीजन रिपोर्टर के साथ अपनी नई पारी शुरू कर दी है। अखबार के मालिक राजन सिंगला हैं।
अतुल श्रीवास्तव ने रेड एफएम 93.5 से इस्तीफा दे दिया है. वे पिछले पांच सालों से रेड एफएम के साथ सीनियर एक्जीक्यूटिव के पोस्ट पर कार्यरत थे. अतुल ने अपनी नई पारी अमर उजाला के साथ शुरू की है. उन्हें मैनेजर बनाया गया है.