Sanjay Sharma : बीजेपी महिलाओं के प्रति कितनी उदार है आज दिख गया …बीजेपी नेता विजय जोली ने आज शोमा चौधरी के घर जाकर उनकी नेम प्लेट पर और उनके घर पर कालिख पोती ..क्या शोमा चौधरी महिला नहीं है ..शर्मनाक ..जोली साहेब आपके सबसे बड़े नेता और उनके चेले सारे नियम तोड़ कर एक महिला का सालों तक पीछा करवाते रहे, क्या उनके ऊपर कालिख नहीं पोतेंगे?
लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार और वीकएंड टाइम्स के संपादक संजय शर्मा के फेसबुक वॉल से.