: कानाफूसी : चर्चा है कि विजय राय सहारा मीडिया में वापसी के लिए खूब प्रयास कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक वे जल्द वापस आ सकते हैं. हालांकि विजय राय की सहारा से विदाई उनका फोटो समेत विज्ञापन छापकर की गई थी जिसमें उन पर कई तरह की गड़बड़ियों के कारण सहारा से निकालने की बात कही गई लेकिन सहारा का इतिहास है कि यहां कई लोग विज्ञापन छापकर निकाले जाने के बाद वापस ले लिए गए. तो संभव है कि विजय राय की वापसी हो जाए.
सूत्रों के मुताबिक जिन गड़बड़ियों के नाम पर विजय राय को सहारा से निकाला गया, उन गड़बड़ियों के बारे में विजय राय ने सहारा प्रबंधन को यह जानकारी दी है कि वे सब उपेंद्र राय के इशारे पर उन्होंने किया था और जो भी सहारा में बॉस होता है, उसका आदेश मानना उनका कर्तव्य था. विजय राय सहारा प्रबंधन को यह समझाने में जुटे हैं कि अगर उपेंद्र राय को सहारा समूह से बाहर नहीं किया गया और उन्हें बाहर किए जाने का फोटो समेत विज्ञापन नहीं प्रकाशित कराया गया तो सहारा समूह का बहुत नुकसान हो सकता है.
फिलहाल सहारा प्रबंधन विजय राय की बातों के आकलन में जुटा हुआ है. देखना है कि आगे विजय राय और उपेंद्र राय की किस्मत किस रास्ते पर प्रस्थान करती है. एक जमाने में उपेंद्र राय और विजय राय काफी खास हुआ करते थे. उपेंद्र राय मीडिया हेड थे तो नंबर दो पर थे विजय राय, एसएनबी हेड बनकर. लेकिन बाद में दोनों ऐसी खटकी कि विजय राय को बड़े बेआबरू होकर तेरे कूचे से हम निकले वाले अंदाज में सहारा से बाहर निकलना पड़ा.