जनसंदेश टाइम्स, लखनऊ से खबर है कि विनीत मौर्या ने ज्वाइन किया है. वे यूनिट हेड के पद पर आए हैं. अखबार में यूनिट हेड का पद लम्बे समय से खाली चल रहा था. विनीत अभी तक दिल्ली में रीयल स्टेट के कामों से जुड़े हुए थे. विनीत का मीडिया फील्ड में यह पहला अनुभव है. युवा एवं एनर्जेटिक विनीत ने जनसंदेश टाइम्स के अंदर लंबे समय से चल रही गड़बडि़यों को प्वाइंट आउट भी करने लगे हैं.
बताया जा रहा है उन्होंने अखबार के अंदर चल रही अंधेरगर्दी को भी दूर करने के सभी को चेतावनी दी है. उन्होंने फीचर विभाग के हेड तथा लम्बे समय से कार्यालय नहीं आ रहे अविनाश श्रीवास्तव को डीबार करके इसकी झलक भी दिखलाई है. सूत्रों का कहना है कि अविनाश लम्बे समय से कार्यालय नहीं आ रहे हैं. उन्होंने न तो इस्तीफा दिया है और ना ही उनको प्रबंधन ने हटाया है.