उत्तर प्रदेश के मीरजापुर में रचा गया इतिहास…. पहली बार हुआ विन्ध्य मैराथन…… जनपद की प्रतिभाओं को निखारने और बढ़ावा देने के लिए विंध्य मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया । सिटी क्लब से सांसद बाल कुमार पटेल ने हरी झंडी दिखाकर प्रतिभागियों को रवाना किया । इस आयोजन में बच्चों से लेकर बूढ़े तक भाग लेने में पीछे नही रहे । नगर के विभिन्न सडकों से गुजरते हुए धावकों में गजब का उत्साह दिखा । पांच किलोमीटर की इस प्रतियोगिता में लगभग एक हजार प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। विंध्य मैराथन का आयोजन सोनभद्र पुनर्निर्माण समिति ने विन्ध्याचल मंडल मुख्यालय मीरजापुर में इस प्रकार का आयोजन पहली बार किया। आयोजन का उद्देश्य ग्रामीण और पिछड़े जनपद में प्रतिभाओं को आगे लाना हैं । इस आयोजन को लेकर जहाँ आयोजक उत्साहित रहे वहीँ प्रतिभागियों के साथ ही नगर की जनता ने भी सड़क के किनारे खड़ा होकर धावकों का हौसला बढाया । सिटी क्लब से सांसद बाल कुमार पटेल ने हरी झंडी दिखाकर प्रतिभागियों को रवाना किया। पांच किलोमीटर की इस प्रतियोगिता में लगभग एक हजार प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया इसके पश्चात आयोजित एक किलोमीटर के रन फार फन प्रतियोगिता में सांसद, स्थानीय प्रशासन समेत तमाम लोग शामिल हुए। यह प्रतियोगिता सिटी क्लब से शुरू होकर रामबाग तिराहा, जिला पंचायत मार्ग, रमईपट्टी तिराहा होते हुए सिटी क्लब में समाप्त हुआ । विंध्य मैराथन के आयोजकों ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य सभी के सहयोग और सहभागिता के लिए था जिसमें यह पूरी तरह सफल रहा है । सभार- नितिन अवस्थी, पत्रकार मीरजापुर