पत्रकारिता में लम्बी पारी खेलने वाले विभू मिश्रा ने अपनी नई पारी राष्ट्रीय राजधानी के पायनियर ग्रुप के साथ शुरू की है. विभू को पायनियर हिन्दी संस्करण में गाजियाबाद, नोयडा व ग्रेटर नोयडा की कमान सौंपी गई है. वे इससे पहले अमर उजाला, दिल्ली, सहारा समय न्यूज चैनल व स्टार न्यूज के लिए अपनी सेवाएं दे चुके हैं. विभू को प्रिंट से लेकर इलेक्ट्रानिक मीडिया का लम्बा अनुभव रहा है. अपने पत्रकार पिता स्व. वीके मिश्रा के साप्ताहिक समाचार पत्र मौन एक्सप्रेस से पत्रकारिता जगत में अपने करियर की शुरुआत करने वाले विभू मीडिया के अनेक संस्थानों से गुजर कर अब पायनियर ग्रुप में पहुंचे हैं.
अमर उजाला, बदायूं से खबर है कि सिद्दीक को एक फिर यहां से हटाकर शाहजहांपुर भेजा गया है. इसके पहले भी सिद्दीक हिंदुस्तान, बदायूं से बर्खास्त किए जा चुके हैं. बाद में उन्हें अमर उजाला में जगह मिल गई, परन्तु फिर तमाम शिकायतें मिलने के बाद प्रबंधन ने उनका तबादला शाहजहांपुर के लिए कर दिया है.