जबलपुर से खबर है कि दैनिक भास्कर के विशेष संवाददाता वीरेंद्र तिवारी को प्रबंधन ने न्यूज एडिटर के पद पर प्रमोशन दिया है. तिवारी को जबलपुर सेंट्रल डेस्क की कमान सौंपी गई है. पिछले चार सालों से दैनिक भास्कर इंदौर में विशेष संवाददाता रहे तिवारी को तीन माह पहले ही इंदौर ब्यूरो हेड बनाया गया था.
मेरठ से मिली सूचना के मुताबिक दैनिक जनवाणी मेरठ में क्राइम रिपोर्टिंग कर रहे दीपक सिरोही ने अमर उजाला रोहतक की राह पकड़ ली है. दीपक गाजियाबाद के निवासी हैं. दीपक ने दैनिक जागरण बागपत से 2007 में करियर की शुरुआत की थी.
जनसंदेश टाइम्स प्रबंधन ने अरुण कुमार सिंह को यूपी के कुशीनगर का जिला प्रभारी बनाया है. इसके पूर्व अरुण स्वत्रंत्र चेतना, अमर उजाला, दैनिक जागरण में अपनी सेवा दे चुके हैं. कुशीनगर जनपद के कप्तानगंज जनसंदेश कार्यालय में बतौर प्रभारी तैनात अरुण को अब जनसंदेश कार्यालय कुशीनगर का जिला प्रभारी बनाया गया है.
झारखण्ड के गिरिडीह में न्यूज़11 से चार साल से जुड़े परवेज आलम ने चैनल को अलविदा कह दिया है. परवेज अब 'जी पूरविया' चैनल से जुड़ गए हैं.
दिल्ली से मिली सूचना के मुताबिक कुमार उत्तम ने एचटी मीडिया ज्वाइन किया है. वे अभी तक द पायोनियर दिल्ली के स्पेशल करेस्पांडेंट हुआ करते थे.
चैनल वन न्यूज़ में लंबी पारी खेलने के बाद आर्यन न्यूज बिहार-झारखंड से जुड़े मोहम्मद साहेब अली ने अब ज़ी न्यूज़ के साथ अपना नया आगाज किया है.
प्रभात खबर मोतिहारी में कार्यरत कंपोजर मनोहर कुमार एवं संवाददाता पप्पू कुमार ने इस्तीफा दे दिया है. मनोहर कुमार को दिसंबर 2012 का वेतन नहीं मिला था तो पप्पू भी असंतुष्ट चल रहे थे. इसके पहले भी एक संवाददाता शानुराज ने प्रभात खबर का दामन छोड़ जागरण ज्वाइन किया था.
भड़ास तक सूचनाएं bhadas4media@gmail.com के जरिए पहुंचा सकते हैं.