मशहूर कवि और अमर उजाला के निदेशक वीरेन डंगवाल की हालत स्थिर बनी हुई है. वे अभी आईसीयू में ही भर्ती हैं. उनकी तबीयत में थोड़ी सुधार बताई जा रही है. गौरतलब है कि वे एक कवि सम्मेलन में भाग लेने के लिए रायगढ़ गए थे, जहां उनको हार्ट अटैक हो गया था. जिसके बाद उन्हें जिंदल फोर्टिज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनके इलाज के लिए आज कार्डियोलाजिस्ट पहुंच रहे हैं. उनके करीबियों का कहना है कि डाक्टर के आने के बाद अगर जरूरत पड़ी तो उन्हें दिल्ली भी शिफ्ट किया जा सकता है.
वीरेन डंगवाल के परिवार परिजन भी रायगढ़ पहुंच गए हैं. उनके तमाम शुभचिंतक भी उनकी तबीयत खराब होने की खबर सुनकर रायगढ़ पहुंच रहे हैं. वैसे उनकी स्थिति को देखकर बेहतर इलाज के लिए उन्हें दिल्ली ले जाये जाने की तैयारी शुरू कर दी गई है.