मशहूर कवि और अमर उजाला के निदेशक वीरेन डंगवाल को दिल्ली ले आया गया है. उन्हें एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्ली लाकर फोर्टिस-एस्कार्ट हास्पिटल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत काफी अच्छी है. वे अच्छे से सभी से बातचीत कर ले रहे हैं. हार्ट अटैक का कोई साइड इफेक्ट नहीं है. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में डाक्टरों ने उन्हें एंजियोप्लास्टी कराने की सलाह दी है.
दिल्ली के डाक्टर भी एक बार पूरा चेकअप करने के बाद फैसला लेंगे. रायगढ़ में इलाज के दौरान जिले के कलक्टर से लेकर कई अफसर, पत्रकार, साहित्यकार, नेता वीरेन डंगवाल की सेहत की खबर लेने के लिए अस्पताल पहुंचे और समुचित इलाज के निर्देश दिए. छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से भी अस्पताल प्रशासन को इलाज के लिए समुचित निर्देश दिए गए थे. वीरेन डंगवाल के साथ उनके पुत्र भी रायगढ़ से दिल्ली आ गए हैं. दिल्ली में वीरेन डंगवाल के चेकअप का दौर शुरू हो चुका है. उल्लेखनीय है कि एक कवि गोष्ठी में शिरकत करने रायगढ़ गए वीरेन डंगवाल को हार्ट अटैक हुआ और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था.