वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रताप वैदिक ने न्यूज एक्सप्रेस चैनल के साथ नई पारी शुरू की है. वैदिक को न्यूज एक्सप्रेस का चीफ कंसल्टिंग एडिटर बनाया गया है. वैदिक देश के वरिष्ठ और जाने-माने पत्रकारों में शुमार किए जाते हैं. साईं प्रसाद मीडिया अपने एक्सपैंसन प्लान के तहत देश के वरिष्ठ पत्रकारों को अपने साथ जोड़ रहा है.
इसके पहले एसएन विनोद को साईं प्रसाद मीडिया के नए आने वाले मराठी चैनल का संपादक बनाया जा चुका है. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में कई और पत्रकारों का इस ग्रुप के साथ जुड़ाव होगा. वैदिक की ज्वायनिंग साईं प्रसाद मीडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर शशांक भापकर ने अपने हाथों से कराई. इस मौके पर ग्रुप के वरिष्ठ जन मौजूद थे.
वेद प्रताप वैदिक के साईं प्रसाद मीडिया ग्रुप के साथ जुड़ाव के मौके पर मैनेजिंग डायरेक्टर शशांक भापकर, निशांत चतुर्वेदी, वेद प्रताप वैदिक और एसएन विनोद.