शुक्रवार की शाम दैनिक भास्कर, लुधियाना के नए संपादक शमशेर चंदेल ने चार्ज ले लिया. उन्हें चार्ज दिलाने स्वयं नए स्टेट हेड दीपक धीमान लेकर गए थे. दोनों ही लोगों ने यूँ तो संपादकीय विभाग की टीम के साथ बैठक में यही कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें अभी इतनी जल्दी वह किसी को निकालने नहीं जा रहे हैं. लेकिन जिस तरह से दोनों ही लोगों ने अपनी बात ज्यादातर पंजाबी में रखी उसने यही संकेत दिया कि अब यहाँ पंजाब को ही प्राथमिकता मिलनी है.
शमशेर चंदेल को शनिवार को चार्ज लेने का मेल जारी हुआ था, परन्तु वे एक दिन पहले ही अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया. चंदेल के सामने अपनी टीम को साथ लेकर चलने के साथ ही प्रतिद्वंद्वी अखबारों से लोहा लेने की भी चुनौती होगी. भास्कर, पंजाब में चल रही चर्चाओं के बीच यूपी-बिहार के पत्रकार संशकित हैं कि पता नहीं उन लोगों की नौकरी कितने दिन तक है.