नईदिल्ली- अखिल भारतीय सर्वभाषा संस्कृति समन्वय समिति का दिल्ली में आयोजित द्विदिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का 16 जून को राजभाषा संसदीय समिति के उपाध्यक्ष सांसद सत्यव्रत चतुर्वेदी ने भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के सभागार में उदघाटन किया। इस अवसर पर संस्था के प्रतिवर्ष दिये जानेवाले साहित्यशिरोमणी पंडित दामोदरदास चतुर्वेदी स्मृति सम्मान-2012 से डॉक्टर ऋचा सूद को शिक्षा एवं साहित्य में उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुविख्यात हिंदी कवि पंडित सुरेश नीरव ने की।
समारोह के मुख्य अतिथि दिल्ली विधान सभा के अध्यक्ष योगानंद शास्त्री थे। इस अवसर पर सम्मानित होनेवाले विद्वजनों में राजनैतिक विश्लेषक पीयूष चतुर्वेदी, पी-7 चैनल के डाइरेक्टर शरद दत्त, हरियाणा मुख्यमंत्री के प्रेस सचिव-अशोक शर्मा, राज्यसभा चैनल के संपादक उर्मिलेश, टीवी अभिनेता विजय आईदासानी, साहित्य अकादमी के उप सचिव-डॉक्टर ब्रजेन्द्र त्रिपाठी (उपसचिवः साहित्य अकादमी), कवि- कुंवर जावेद, डॉक्टर लक्षमण स्वरूप शर्मा वाहिद (मुंबई), जयकुमार रुसवा (कोलकाता), श्यामल मजूमदार (लखनऊ), डॉक्टर जया बंसल (डिबाई), आकाशवाणी के निदेशक-डॉक्टर लक्ष्मीशंकर बाजपेयी आदि प्रमुख हैं। कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था के सचिव अरविंद पथिक ने किया।