देवरिया। एक युवती ने पुलिस विभाग के एक सिपाही पर झांसा देकर कई वर्षों तक दुराचार करने का आरोप लगया है। इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस सम्बन्ध में बलात्कार एवं दलित उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
घटना के सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि कोतवाली थाना अन्तर्गत मुहल्ला नाथ नगर की रहने वाली एक महिला खिलाड़ी ने वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के राजकीय रेलवे पुलिस में तैनात कान्सटेबिल राजनारायन यादव पर आरोप लगाया है कि जब वह देवरिया में तैनात था तो पुलिस लाईन के पास स्थित स्पोर्टस स्टेडियम में दोनों की अक्सर मुलाकात हो जाया करती थी। इस दौरान पुलिस कर्मी ने उसके साथ शादी करने का झांसा देकर कई वर्षों तक शारीरिक सम्बन्ध बनाया। अब वह शादी करने से मुकर रहा है।
देवरिया से ओपी श्रीवास्तव की रिपोर्ट.