आस्ट्रेलिया में एक राज्य है जिसका नाम न्यू साऊथ वेल्स है और सिडनी इस राज्य की राजधानी है और मैं सिडनी का स्थायी निवासी हूं। न्यू साउथ वेल्स के स्टेट प्रीमियर (मुख्यमंत्री) ने हाल में ही इस्तीफा दिया क्योंकि उनके ऊपर एक कंपनी से 3000 डालर की एक शैंपेन की बोतल गिफ्ट में लेने का आरोप था।
आस्ट्रेलिया में 3000 डालर का मतलब एक सामान्य नौकरी पेशा वाले फ्रेशर का एक महीने का वेतन। भारत में वर्तमान चुनावों में मीडिया व कारपोरेट का चरित्र देखते हुये आस्ट्रेलिया की यह घटना कल्पना से अति परे दिवास्वप्न लगती है।
विवेक उमराव के फेसबुक एकाउंट Nomad's Hermitage के वॉल से.