इंदौर। इंदौर प्रेस क्लब शोध आधारित पत्रकारिता विषय पर स्मारिका का प्रकाशन करने जा रहा है। इंदौर प्रेस क्लब में फरवरी माह में राष्ट्रीय स्तर के शोध केंद्र की स्थापना होने जा रही है। इस अवसर पर स्मारिका का विमोचन होगा। इंदौर प्रेस क्लब ने देशभर के तमाम संपादक, वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखकों से अनुरोध किया है कि पत्रकारिता में शोध कार्य के महत्व को प्रतिपादित करते हुए वे एक आलेख मय छायाचित्र इंदौर प्रेस क्लब को भेजे।
आलेख पर उचित पारिश्रमिक भी दिया जाएगा। एक सप्ताह के भीतर आप अपना आलेख अध्यक्ष, इंदौर प्रेस क्लब, एमटीएच कंपाउंड, एमजी रोड इंदौर (म.प्र.) पते पर या e-mail- pressclubchief@gmail.com पर भेज सकते हैं।