न्यूज एक्सप्रेस चैनल से जुड़े श्याम साल्वी के बारे में पता चला है कि उन्होंने इस्तीफा दे दिया है. श्याम साल्वी न्यूज एक्सप्रेस में आईटी और तकनीकी सेक्शन के हेड थे. श्याम शालवी का काम दीपक सेन गुप्ता देखेंगे जो न्यूज एक्सप्रेस के हिस्से बन चुके हैं. दीपक अभी तक साधना में कार्यरत थे.
साधना न्यूज में बतौर मैनेजिंग एडिटर ज्वाइन करने वाले पत्रकार अंशुमान त्रिपाठी ने इस्तीफा दे दिया है. बताया जाता है कि प्रबंधन के कई तरह के दबावों से वो नाखुश थे. साधना प्रबंधन उन पर न्यूज के बदले बिजनेस करने का लगातार दबाव बनाए हुए था. कई अन्य आंतरिक विवादों के कारण अंशुमान ने यहां से जाना उचित समझा.
अमर उजाला, गाजियाबाद में कार्यरत नवनीत शर्मा ने इस्तीफा देकर दैनिक जागरण, मेरठ ज्वाइन कर लिया है. वे सीनियर सब एडिटर के पद पर जागरण पहुंचे हैं. नवनीत ने खुद का तबादला किए जाने के कारण अमर उजाला से इस्तीफा दिया.
भड़ास तक सूचनाएं [email protected] पर मेल करके पहुंचा सकते हैं.