श्रीनगर : एक लोकल केबल टीवी चैनल के प्रसारण पर प्रतिबंध और कार्यालय में पुलिस द्वारा ताला लगाए जाने के विरोध में कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि ऐसा कर सरकार और प्रशासन ने कर्मचारियों के पेट पर लात मारा है। दो प्रदर्शनकारियों ने आत्मदाह करने की कोशिश की, जिसे पुलिस ने समय रहते नाकाम कर दिया। इस चैनल का प्रसारण साइट इंटरटेनमेंट नेटवर्क (सेन) के बैनर तले किया जा रहा था।
चैनल कार्यालय पर मंगलवार को ताला लगाए जाने के दौरान प्रेस कॉलोनी में प्रदर्शन कर कर्मचारियों ने सरकार विशेषकर निजी चैनलों के डिस्ट्रीब्यूटर देवेंद्र सिंह राणा के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने आरोप लगाया कि राणा ने अपने स्वार्थों के लिए सुरक्षा कारणों का बहाना बना चैनल के प्रसारण पर प्रतिबंध लगा दिया। नेटवर्क के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अशफाक अहमद ने कहा कि राणा ने वर्ष 2005 में इस चैनल के साथ टाई-अप किया और तब से लेकर अब तक चैनल बिना किसी बाधा के चलता रहा।