चैनल वन से इस्तीफा देकर रजनीश त्रिपाठी ने श्री न्यूज ज्वाइन कर लिया है. वे यहां पर स्पेशल करेस्पांडेंट के पद पर कार्यरत थे. उन्हें श्री न्यूज में सीनियर रिपोर्टर बनाया गया है. रजनीश इसके पहले सीएनबीसी आवाज, महुआ न्यूज, कात्यायनी टीवी, धर्म टीवी और जीएनएन न्यूज को अपनी सेवाएं दे चुके हैं. वे लंबे समय से राजनीतिक बीट कवर करते चले आ रहे हैं. मूल रूप से अमेठी के रहने वाले रजनीश इलहाबाद यूनिवर्सिटी से पास आउट हैं.
दैनिक भास्कर से खबर है कि रिपोर्टर राजकमल कटारिया एवं क्राइम रिपोर्टर राजेश नेगी ने इस्तीफा दे दिया है. ये लोग बठिंडा में अखबार को अपनी सेवाएं दे रहे थे. दोनों लोग अपनी नई पारी कहां से शुरू करने जा रहे हैं इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.