वरिष्ठ पत्रकार एवं अमर उजाला के संपादकीय सलाहकार अजय उपाध्याय के बारे में खबर है कि वे नए मीडिया ग्रुप श्री मीडिया समूह के साथ जुड़ गए हैं. उन्होंने इस समूह में बतौर सलाहकार संपादक ज्वाइन किया है. उन्हें बोर्ड ऑफ डाइरेक्टर में भी शामिल किया गया है. मनोज द्विवेदी के स्वामित्व वाला श्री मीडिया समूह श्री टाइम्स अखबार का प्रकाशन तथा श्रीएस7 न्यूज चैनल का प्रसारण करता है.
बताया जा रहा है कि अजय उपाध्याय इस समूह के वरिष्ठों के साथ भावी योजनाओं को लेकर कई बैठक भी कर चुके हैं. वे समूह के अखबार तथा चैनल दोनों के कर्ताधर्ता होंगे. अजय उपाध्याय के नेतृत्व में अखबार तथा चैनल के विस्तार की योजना भी तैयार की गई है. सूत्रों का कहना है कि प्रबंधन श्री उपाध्याय के नेतृत्व में अखबार के छह नए एडिशनों को निकालने की तैयारी में जुट गया है. साथ ही चैनल का विस्तार भी दूसरे प्रदेशों में करने की योजना बन रही है.
अजय उपाध्याय के जुड़ने से श्री समूह का ब्रांड वैल्यू को भी फायदा होगा. श्री उपाध्याय अमर उजाला के पहले हिंदुस्तान अखबार के प्रधान संपादक रह चुके हैं. इसके पहले भी वे कई बड़े अखबारों में वरिष्ठ पदों पर काम कर चुके हैं. अजय उपाध्याय के नए ठिकाने को लेकर लम्बे समय से चर्चा और कयासों का दौर जारी था.