हिंदुस्तान, गोरखपुर से खबर है कि दिनेश पाठक के संपादक बनने के बाद कई प्रतिभाशाली पत्रकार उनके रवैये से खुद को उपेक्षित और आहत महसूस कर रहे हैं. इसी क्रम में मनोज सिंह ने इस्तीफा दे दिया है. सीनियर जर्नलिस्ट मनोज सिंह इन्नोवेशन डेस्क पर हुआ करते थे. संपादक दिनेश पाठक के बुरे बर्ताव के कारण वे इस्तीफा देने को मजबूर हुए. मनोज सिंह पढ़े लिखे और तेजतर्रार पत्रकार माने जाते हैं.
उधर, उन्नाव से खबर है कि वरिष्ठ पत्रकार राजेश बाजपेयी ने नई पारी की शुरुआत इंडिया टीवी के साथ की है. वे अभी तक समाचार प्लस चैनल के साथ हुआ करते थे. राजेश बाजपेयी कई अखबारों के उन्नाव ब्यूरो चीफ रह चुके हैं और कई न्यूज चैनलों के लिए रिपोर्टिंग कर चुके हैं.
रामगढ से खबर है कि दैनिक भास्कर के ब्यूरो चीफ अमृतेश को कार्यमुक्त कर दिया गया है. 13 अप्रैल को रामगढ में हुई बैठक में भास्कर के नए संपादक अमर कान्त ने अमृतेश को बाहर करते हुए मुकेश चौहान को फिर से भास्कर का प्रभारी बना दिया है. अभी हाल ही में धनबाद से रांची लाये गए संजय चौधरी को फ़िलहाल रामगढ में सब कुछ व्यवस्थित करने का जिम्मा दिया गया है.
भड़ास तक सूचनाएं bhadas4media@gmail.com के जरिए पहुंचा सकते हैं.