सचिन सिंह ने न्यूज एक्स चैनल के साथ नई पारी की शुरुआत की है. वे अभी तक टीवी टुडे ग्रुप के चैनल हेडलाइंस टुडे में कार्यरत थे. न्यूज एक्स में सचिन ने एसाइनमेंट हेड के रूप में ज्वाइन किया है. कई अखबारों व न्यूज चैनलों में काम कर चुके राय तपन भारती सुदर्शन न्यूज में बिजनेस एडिटर बने हैं.
दैनिक जागरण, नोएडा में राजीव रंजन ने फीचर विभाग में सीनियर सब एडिटर के बतौर ज्वाइन किया है. अमर उजाला, बनारस के क्राइम रिपोर्टर अरविंद उपाध्याय का तबादला नैनीताल कर दिया गया है. सलाम दुनिया नामक अखबार में राकेश पांडेय और अरविंद पांडेय ने ज्वाइन किया है. ये दोनों सन्मार्ग से आए हैं. अखबार सलाम दुनिया के संपादक संतोष सिंह भी सन्मार्ग से ही आए हुए हैं.
भड़ास तक सूचनाएं bhadas4media@gmail.com के जरिए पहुंचा सकते हैं.