ब्रजराजनगर : गोमाडेरा से बेलपहाड़ आने वाली सड़क पर दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बुधवार की शाम को स्कूटर व मोटरसाइकिल की भिड़ंत में पत्रकार समेत तीन लोग घायल हो गए। बेलपहाड़ के पत्रकार जयकृष्ण महापात्र अपनी स्कूटर संख्या ओएस 9426 से गोमाडेरा बाजार से सब्जियां खरीदने के लिए निकले थे। नगरपालिका कार्यालय के पास में एक बिना नंबर की टीवीएस स्टार सिटी मोटरसाइकिल ने पीछे से उनके स्कूटर को ठोक दिया। इस धक्के से स्कूटर का एक तरफ का हिस्सा पिचक गया एवं महापात्र छिटककर दूर जा गिरे।
टक्कर देने वाली मोटरसाइकिल के 30 वर्षीय चालक जमीर खान को मामूली चोट लगी। जबकि उनके पीछे बैठे 50 वर्षीय कृष्ण बहादुर थापा गंभीर रूप से घायल हो गये। महापात्र ने बताया कि दुर्घटना के बाद सामने से कोई भारी वाहन नहीं आया, अन्यथा मेरा बचना मुश्किल था। तीनों घायलों को चिकित्सा के लिए अविलंब जहांगीर गांधी पहुंचाया गया। (साभार : जागरण)