कई न्यूज चैनलों की यात्रा करने के बाद सतीश के. सिंह अंततः लौट के पुराने घर आ गए. समृद्धि जीवन नामक एक विवादित चिटफंड कंपनी द्वारा संचालित लाइव इंडिया ग्रुप के वे एडिटर इन चीफ बने हैं. इस समूह के एडिटर इन चीफ पद से एनके सिंह ने इसलिए इस्तीफा दे दिया था क्योंकि ग्रुप के मालिकान अपने घर की निजी शादी समारोह का लगातार लाइव प्रसारण अपने चैनल पर कर रहे थे. कई अन्य मुद्दों पर विवाद और विरोध के बाद एनके सिंह ने सरोकारी पत्रकारिता के पक्ष में झंडा बुलंद करते हुए इस्तीफा दे दिया. तबसे लाइव इंडिया को नए एडिटर इन चीफ की तलाश थी.
सतीश के. सिंह पहले भी लाइव इंडिया के एडिटर इन चीफ रह चुके हैं. वे और उनकी टीम लाइव इंडिया से इस्तीफा देकर नवीन जिंदल के चैनल फोकस और हमार गई थी. वहां से हटने के बाद सतीश के. सिंह न्यूज एक्सप्रेस से जुड़े. उसके बाद उन्हें डीडी न्यूज की तरफ से आफर मिला. अब जाकर उन्होंने नई पारी की शुरुआत फिर से लाइव इंडिया के साथ की है. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में लाइव इंडिया में कई नए लोग ज्वाइन करेंगे और कई पुराने लोग बाहर हो सकते हैं.
कुछ आपको भी कहना है? हां… तो bhadas4media@gmail.com पर मेल करें.