: आरोपी के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं : यूपी में सपा को बहुमत मिलने के बाद से शुरू गुंडागर्दी अब भी चालू है. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के दावों के इतर सपाई अपनी गुंडई-दबंगई छोड़ने को तैयार नहीं हैं. आज सपा के पूर्व ब्लाक प्रमुख के पति ने एक बीडीओ को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने अब तक आरोपी सपाई पर कोई कार्रवाई नहीं की है.
जानकारी के अनुसार झांसी जिले के चिरगांव के पूर्व ब्लाक प्रमुख कल्याणी देवी के पति डा. भरत यादव की बीडीओ सुशील कुमार से डेढ़ साल पहले किसी बात को लेकर नोंकझोंक हुई थी. बसपा के शासनकाल में भरत की नहीं चली, वे तभी से बीडीओ से खफा थे. बताया जा रहा है कि इसी रंजिश का बदला लेने के लिए भरत यादव बीडीओ सुशील कुमार के घर पहुंचे तथा उन पर गोलियां चला दीं. गोली लगते ही सुशील कुमार नीचे गिर गए. भरत मौके से भाग निकले.
गोली की आवाज सुनकर बाहर निकले परिजन तथा आसपास के लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है. बीडीओ की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. पुलिस ने अभी तक आरोपी सपाई भरत यादव को गिरफ्तार नहीं किया है. अभी कोई कार्रवाई शुरू नहीं की गई है. प्रशासन के आला अधिकारी भी मामला एक सपा नेता से जुड़ा होने के चलते अपना मुंह खोलने से बच रहे हैं. झांसी में इसके पहले सपाइयों ने मतगणना वाले दिन पत्रकारों पर हमला किया था. उस मामले में भी पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है.
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चुनाव से पहले तथा सत्ता संभालने के बाद कहा था कि उनके कार्यकर्ता गुंडई नहीं करेंगे साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं को भी चेताया था कि वो कानून के दायरे में रहें, परन्तु सारी चेतावनियों को नजरअंदाज कर सपा कार्यकर्ता अपनी गुंडई फिर से शुरू कर चुके हैं. अभी सत्ता संभाले एक महीना भी नहीं हुआ और जिस तरह से सपाई गुंडई कर रहे हैं उससे जाहिर हो रहा है कि फिर एक बार सपा के गुंडाराज की वापसी होने जा रही है.