Connect with us

Hi, what are you looking for?

No. 1 Indian Media News PortalNo. 1 Indian Media News Portal

लखनऊ

सपा सरकार ने रिहाई मंच का टेंट उखाड़ा

लखनऊ : यूपी सरकार ने 20 जुलाई को रिहाई मंच के धरने के दो महीने पूरे होने पर आयोजित होने वाली नमाज ए मगरिब इस्तेमाई (संयुक्त) दुआ को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन से 59 दिनों से चल रहे धरने के मंच को कल रात उखाड़ फेकवाया। रमजान के पाक महीने में इसी मंच पर रोजेदार नमाज अदा करते थे, जो सरकार की आंख की किरकिरी बन चुके थे। 17 जुलाई को स्थानीय पुलिस चैकी इंचार्ज ने कहा था कि आपके धरने पर सांप्रदायिक लोग आते हैं और हम यह धरना नहीं चलने देंगे आप हमारे वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को आतंकवाद में संलिप्त होने जैसे आरोप लगाते हैं।

लखनऊ : यूपी सरकार ने 20 जुलाई को रिहाई मंच के धरने के दो महीने पूरे होने पर आयोजित होने वाली नमाज ए मगरिब इस्तेमाई (संयुक्त) दुआ को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन से 59 दिनों से चल रहे धरने के मंच को कल रात उखाड़ फेकवाया। रमजान के पाक महीने में इसी मंच पर रोजेदार नमाज अदा करते थे, जो सरकार की आंख की किरकिरी बन चुके थे। 17 जुलाई को स्थानीय पुलिस चैकी इंचार्ज ने कहा था कि आपके धरने पर सांप्रदायिक लोग आते हैं और हम यह धरना नहीं चलने देंगे आप हमारे वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को आतंकवाद में संलिप्त होने जैसे आरोप लगाते हैं।

इस बातचीत के दौरान वहां आरएसएस का एक संदिग्ध व्यक्ति था जो पहले से वहां बैठकर इस आंदोलन को रोकने के लिए बात-चीत कर रहा था, ने कहा कि आरएसएस एक संवैधानिक संस्था है उसके खिलाफ आप नहीं बोल सकते और पुलिस चौकी इंचार्ज सिरोही ने कहा कि आप के मंच पर जो होता है वो हम नहीं होने देंगे। रिहाई मंच ने साफ कर दिया कि हमारे मंच पर हमारे वक्ता अपने विचार व्यक्त करते हैं और रमजान के पाक महीने में रोजेदार नमाज अदा करते हैं। आप बताएं की कहां से यह सांप्रदायिक है, जिस पर उसने बोला कि हम धरना नहीं चलने देंगे और कल रात सिरोही और सिपाहियो ने धरने के लिए बने मंच को उखाड़ फेंका।

भारी बारिश के बीच खुले आसमान के नीचे धरने पर बैठे लोगों को संबोधित करते हुए मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित गांधीवादी नेता संदीप पांडे ने कहा कि सरकार इस मुगालते में न रहे कि टंेट उखाड़ देने से रिहाई मंच खालिद के हत्यारे पुलिस अधिकारियों की गिरफ्तारी और निमेष कमीशन की रिपोर्ट पर अमल करने की मांग करना छोड़ देगा। उन्होंने कहा कि यह इंसाफ की लड़ाई है और इसमें शामिल लोग अंतिम दम तक लड़ेंगे चाहे हमारे ऊपर सरकार लाठी और गोली ही क्यों न चलावा दे।

धरने को संबोधित करते हुए रिहाई मंच के अध्यक्ष मोहम्मद शुऐब ने कहा कि खालिद के इंसाफ के लिए चल रहे धरने का मंच उखडवाकर सपा सरकार ने साबित कर दिया है कि इंसाफ की मांग करने वालों के साथ वह किसी भी हद तक जा सकती है। उन्होंने कहा कि सपा अब मुसलमानों के बीच इस घटना के बाद पूरी तरह बेनकाब हो गई है और इस घटना के बाद अब सपा की उल्टी गिनती शुरु हो गई है। उन्होंने अवाम से अपील की कि कल खालिद के न्याय के लिए चल रहे धरने के दो महीने पूरे होने पर और नमाज ए मगरिब इस्तेमाई (संयुक्त) दुआ के लिए खुद छाता लेकर आएं। क्योंकि यह सरकार नहीं चाहती कि हम अपनी लोकतांत्रिक मांग और धार्मिक फर्ज को बारिश के दौरान टेंट की सुरक्षा के नीचे कर पाएं। मोहम्मद शुएब ने अवाम से अपील की कि जो किसी वजह से धरना स्थल पर हो रही दुआ में न शामिल हो सकें वो जहां भी हों वो बाद नमाज ए मगरिब जेलों में बंद बेगुनाहों की रिहाई एवं सपा के बेजबान मुस्लिम मंत्रीयों और विधायकों को जबान अता करने की दुआ करें।

धरने को संबोधित करते हुए मुस्लिम मजलिस के नेता जैद अहमद फारुकी ने कहा कि संविधान हमारे धार्मिक और लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा की गारंटी की जिम्मेदारी इस जम्हूरी निजाम में सरकारों को देता है। पर जिस तरह से पिछले 59 दिनों से चल रहे पुलिस व आईबी की साम्प्रदायिकता व देश को फासीवाद के रास्ते पर ले जाने वाले आरएसएस जैसे संगठनों की सांप्रदायिकता और आतंकवाद के नाम पर बंद बेगुनाह मुस्लिम युवकों की रिहाई के आंदोलन हो जिस तरीके से पुलिस के बल पर तोड़ने की कोशिश कि उसे मिल्लत बर्दाश्त नहीं करेगी। मुलायम को लगता है कि पुलिस के बल पर आंदोलन और नमाज व दुआ को रोक लेगें तो यह उनका भ्रम है। हमारा धर्म कहता है कि जिस व्यवस्था में हम रहें उस व्यवस्था को जालिम हुक्मरां से बचाना हमारी मजहबी जिम्मेवारी भी है और हम उस जिम्मेवारी को पूरा करेंगे।

रिहाई मंच के प्रवक्ताओं शाहनवाज आलम और राजीव यादव ने कहा कि देवबन्द में जमातियों पर सपा हुकूमत की पुलिस द्वारा लाठी चार्ज और भाजपा नेता के घर से जमातियों पर हुई फायरिंग और महोबा जेल में बंद रज्जाक नाम के कैदी को जेल प्रशासन द्वारा नमाज पढ़ने से रोकने, जिसके बाद कैदी ने आत्म हत्या की कोशिश की से साफ हो गया है कि संघ परिवार की गोद में बैठने के लिए सपा यूपी को गुजरात बना देने पर तुल गई है। लेकिन उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि वे अगर ऐसा करेंगे तो मायाबेन कोडनानी और बंजारा की तरह सरकार के नेता और पुलिस अधिकारी भी जेल जांएगे।

आजमगढ़ रिहाई मंच के नेता तारिक शफीक ने कहा कि पूर्व विधायक और पिछले चुनाव में परिवहन मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले और उनके साथियों की दिन दहाड़े हुई हत्या के बाद यह कह पाना मुश्किल हो गया है कि गुंडे सरकार चला रहे हैं या सरकार गुंडागर्दी करवा रही है। उन्होंने रिहाई मंच के टेंट को उखाड़ने वाले धरना स्थल चैकी इंचार्ज सिराही को तत्काल निलंबित करने की मांग की। भारतीय एकता पार्टी के नेता सैयद मोईद अहमद ने कहा कि पिछले दिनों नरही स्थित मस्जिद नूर महल में कुछ पुलिस के वाले दारु के नशे में धुत होकर नमाजियों से अभद्रता और मस्जिद की बेहुरमती की और आज इसी सपा सरकार की पुलिस खालिद के इंसाफ की जंग को रोकने के लिए रिहाई मंच के टेंट को उखाड़ फेकवाया। उन्होंने कहा कि आडवानी की तारिफ करते-करते मुलायम के अंदर आडवानी की आत्मा प्रवेश कर गई है और वो हर काम कर रहें हैं जो आरएसएस के दहशतगर्द करते हैं। कल नमाज ए मगरिब में दुआ मांगने के लिए सभी इंसाफ पसन्द अवाम आएं। इस आयोजन में अफ्तार का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में शामिल होने वाले सभी लोग कल छतरी जरुर लाएं क्योंकि हमारे प्लास्टिक कोटेड मंच को उखाड़ फेंका गया है।

द्वारा जारी-

शाहनवाज आलम, राजीव यादव

Advertisement. Scroll to continue reading.

प्रवक्ता रिहाई मंच

09415254919, 09452800752

Office – 110/60, Harinath Banerjee Street
Naya Gaaon Poorv, Laatoosh Road
Lucknow

प्रेस विज्ञप्ति

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

… अपनी भड़ास [email protected] पर मेल करें … भड़ास को चंदा देकर इसके संचालन में मदद करने के लिए यहां पढ़ें-  Donate Bhadasमोबाइल पर भड़ासी खबरें पाने के लिए प्ले स्टोर से Telegram एप्प इंस्टाल करने के बाद यहां क्लिक करें : https://t.me/BhadasMedia 

Advertisement

You May Also Like

विविध

Arvind Kumar Singh : सुल्ताना डाकू…बीती सदी के शुरूआती सालों का देश का सबसे खतरनाक डाकू, जिससे अंग्रेजी सरकार हिल गयी थी…

विविध

: काशी की नामचीन डाक्टर की दिल दहला देने वाली शैतानी करतूत : पिछले दिनों 17 जून की शाम टीवी चैनल IBN7 पर सिटिजन...

प्रिंट-टीवी...

सुप्रीम कोर्ट ने वेबसाइटों और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट को 36 घंटे के भीतर हटाने के मामले में केंद्र की ओर से बनाए...

सुख-दुख...

Shambhunath Shukla : सोनी टीवी पर कल से शुरू हुए भारत के वीर पुत्र महाराणा प्रताप के संदर्भ में फेसबुक पर खूब हंगामा मचा।...

Advertisement