समस्तीपुर हिन्दुस्तान कार्यालय के दो संवाददाताओं ने ब्यूरो चीफ के व्यवहार से परेशान हो कर कार्यालय आना बंद कर दिया है. इनके नाम हैं प्रियदर्शी हरिकिशन और रितेश कुमार. दोनों संवाददताओं का कहना है कि खुद ब्यूरो प्रभारी ब्रजमोहन मिश्रा सप्ताह में चार दिन कार्यालय नहीं आते. जब दूसरे रिपोर्टर को छुट्टी लेनी होती है तो वह मना कर देते हैं.
रिपोर्टरों का कहना है कि स्थानीय संपादक संजय कटियार से शिकायत की गई पर कोई सुनने वाला नहीं है. इस कारण उन लोगों ने कार्यालय आना बंद कर दिया. इस तरह पिछले एक सप्ताह से दो संवाददाताओं के भरोसे कार्यालय का काम चल रहा है.
भड़ास तक सूचनाएं bhadas4media@gmail.com के जरिए पहुंचाई जा सकती है.