ऋषि दत्त तिवारी ने न्यूज एक्सप्रेस चैनल से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने नई पारी की शुरुआत समाचार प्लस न्यूज चैनल के साथ की है. उन्हें यहां वाइस प्रेसीडेंट न्यूज आपरेशन बनाया गया है. ऋषि कई न्यूज चैनलों में वरिष्ठ पदों पर काम कर चुके हैं. लखनऊ निवासी ऋषि दत्त तिवारी ने अपनी नई ज्वायनिंग के बारे में फेसबुक के जरिए अपने जानने-चाहने वालों को सूचित कर दिया है.
भड़ास तक अपनी बात bhadas4media@gmail.com के जरिए पहुंचा सकते हैं.