समाचार प्लस चैनल से खबर है कि सात लोगों ने अपनी नई पारी शुरू की है. इन सभी को राजस्थान चैनल में नियुक्त किया गया है. सभी ने पीसीआर में ज्वाइन किया है. चार लोग पैनल पर तथा तीन साउंड डिपार्टमेंट में नियुक्त किए गए हैं. एसटीवी से इस्तीफा देकर नेहा ने समाचार प्लस ज्वाइन किया है. उन्हें पैनल प्रोड्यूसर बनाया गया है. साधना से इस्तीफा देकर विभोर भट्ट भी समाचार प्लस में पैनल पर असिस्टेंट प्रोड्यूसर बने हैं.
इनके अलावा अंकित केसरवानी तथा राम मिलन यादव ने पैनल प्रोड्यूसर के रूप में समाचार प्लस ज्वाइन किया है. अंकित एचबीसी तथा राम मिलन ईटीवी के साथ कार्यरत थे. खबर भारती से इस्तीफा देकर रामनाथ गौर ने भी पीसीआर में साउंड रिकार्डिस्ट के पद पर ज्वाइन किया है. इनके अलावा महुआ से इस्तीफा देकर नागेंद्र तथा चैनल वन से इस्तीफा देकर रोहित कुमार ने समाचार प्लस के साथ साउंड रिकार्डिस्ट के रूप में अपनी नई पारी शुरू की है.