जी न्यूज यूपी-उत्तराखंड छोड़कर वाशिन्द्र मिश्र के सहारा चले जाने के बाद अब प्रबंधन इस चैनल के लिए जाना-पहचाना चेहरा तलाश रहा है. इस समय चैनलों में बड़े नामों के इधर से उधर होने का दौर चल रहा है. दीपक चौरसिया एबीपी न्यूज से इंडिया न्यूज गए तो पुण्य प्रसून बाजपेयी जी से इस्तीफा देकर आजतक पहुंचे. महुआ से इस्तीफा देकर वरिष्ठ पत्रकार राणा यशवंत इंडिया न्यूज गए. आजतक से इस्तीफा देकर अभिसार शर्मा जी न्यूज पहुंचे तो जी न्यूज से इस्तीफा देकर वाशिन्द्र मिश्र सहारा से जुड़ गए. इस लिस्ट में अजय कुमार, आंचल आनंद, शीतल राजपूत जैसे कई नाम शामिल है.
खबर है कि अभी आने वाले दिनों में यह संख्या और बढ़ने वाली है. सूत्रों का कहना है कि समाचार प्लस चैनल के साथ एक्जीक्यूटिव एडिटर के तौर पर जुड़े वरिष्ठ पत्रकार एवं एंकर अतुल अग्रवाल जी न्यूज जा सकते हैं. जी न्यूज प्रबंधन ने उनसे संपर्क किया है ताकि एक जाना-पहचाना चेहरा जी न्यूज से जोड़ा जा सके. हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि अतुल अग्रवाल जी न्यूज जाएंगे या फिर समाचार प्लस के साथ ही जुड़े रहेंगे. पर संभावना जताई जा रही है कि अगर जी प्रबंधन ने कुछ अच्छा ऑफर दिया तो अतुल अग्रवाल भी जी न्यूज से जुड़ सकते हैं. अतुल आईबीएन7, इंडिया न्यूज समेत कई चैनलों में काम कर चुके हैं.