ए1 तहलका' न्यूज चैनल से खबर है कि समीर गोयल ने इस्तीफा दे दिया है. वे असाइनमेंट पर शिफ्ट इंचार्ज के पद पर कार्यरत थे. समीर ने अपनी नई पारी 'खबरें अभी तक' के साथ शुरू कर रहे हैं. उन्हें यहां भी असाइनमेंट पर लाया गया है. वे एक मार्च से अपनी जिम्मेदारी संभाल लेंगे. समीर इसके पहले भी खबरें अभी तक के साथ ही काम कर रहे थे. ये उनकी दूसरी पारी है. समीर ने अपनी करियर की शुरुआत 2007 में टोटल टीवी से की थी. यहां से इस्तीफा देने के बाद खबरें अभी तक गए फिर वहां से इस्तीफा देकर कुछ दिन न्यूज एक्सप्रेस से भी जुड़े हुए थे. यहां से इस्तीफा देकर ए1 तहलका चले गए थे.
टोटल टीवी से खबर है कि लोकेश सिंह ने इस्तीफा दे दिया है. वे लंबे समय से टोटल को अपनी सेवाएं दे रहे थे. लोकेश ने भी अपनी नई पारी खबरें अभी तक के साथ शुरू की हैं. हरियाणा न्यूज से इस्तीफा देकर हरेराम भी खबरें अभी तक से जुड़ गए हैं. वे इसके पहले टोटल टीवी को भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. जितेंद्र कुमार भी टोटल टीवी से इस्तीफा देकर खबरें अभी तक से जुड़ गए हैं. ये तीनों लोग एडिटोरियल में ज्वाइन किया है. टोटल से इस्तीफा देकर वीडियो एडिटर प्रिया ने भी खबरें अभी तक ज्वाइन कर लिया है. उल्लेखनीय है कि खबरें अभी तक के डाइरेक्टर टोटल टीवी के पूर्व हेड विनोद मेहता हैं.