देवरिया। स्थानीय अभिसूचना ईकाई (एलआईयू) कार्यालय में पासपोर्ट सम्बन्धी सरकारी गोपनीय सूचनाएं एकत्रित करने एवं उसे सार्वजनिक करने के आरोप में एक युवक के विरुद्ध कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक द्वारा एलआईयू विभाग के अधिकारियों द्वारा बाहरी व्यक्ति को आफिस के भीतर कम्प्यूटर पर काम करने की छूट देने के कारणों की विभागीय जांच कराई जा रही है।
इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक एल रवि कुमार ने शनिवार को बताया कि जिले के लार थाना क्षेत्र के ग्राम रामनगर निवासी राम नरेश यादव पुत्र कैलाश यादव एलआईयू आफिस में अवैध रूप से कार्य करता था। जिसे एलआईयू विभाग के अधिकारियों का वरदहस्त प्राप्त था। इसकी पुष्टि युवक के द्वारा निषिद्ध क्षेत्र में प्रवेश कर कम्प्यूटराईज्ड अभिलेखों की जांच पड़ताल करने के छूट से मिलती है। उन्होंने कहा कि आरोपी युवक का संजाल जेल के सभी सोलह थाना क्षेत्रों में फैला हुआ है। युवक द्वारा नियुक्त दर्जनों लोग सभी थाना क्षेत्रों में पास पोर्ट सम्बन्धी सूचनाओं को एकत्रित करते थे और उसके बदले में अवैध उगाही करते थे।
देवरिया से ओपी श्रीवास्तव की रिपोर्ट.