एक तरफ जहां देश भर में मुसलमान लोग नरेंद्र मोदी के खिलाफ वोट देने की तैयारी कर रहे हैं तो वहीं सलमान खान के पिता सलीम खान ने नरेंद्र मोदी के लिए उर्दू में वेबसाइट लांच की है.
सलीम खान 'शोले' फिल्म के पटकथा लेखक हैं. सलीम खान ने मुंबई में अपने घर पर भाजपा नेता शाइना एनसी के साथ नरेंद्र मोदी पर उर्दू वेबसाइट शुरू की.
नरेंद्र मोदी की उर्दू साइट www.narendramodi.in/lng/urdu खोलते ही नरेंद्र मोदी की तस्वीरों की एक गैलरी दिखती है, जिसमें वह अलग-अलग मौकों पर मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ नजर आ रहे हैं.
इस वेबसाइट पर मोदी का जीवन परिचय दिया गया है. मोदी के जीवन संघर्ष और बतौर सीएम उनकी कामयाबी का भी गुणगान किया गया है. अब तक 17 भाषाओं में मोदी की वेबसाइट लॉन्च हो चुकी है.
सलीम खान का कहना है कि नरेंद्र मोदी के साथ उनके निजी संबंध हैं. उन्होंने खुद मोदी को उर्दू वेबसाइट के संबंध में सलाह दी थी. सलीम खान यह कहने से भी नहीं चूकते कि यह वेबसाइट मुस्लिम मतों के लिए भाजपा की रणनीति का हिस्सा नहीं है. गुजरात दंगों को लेकर सलीम खान ने मोदी को क्लीन चिट भी दिया.