सहारनपुर में इंडिया टीवी एवं न्यूज 24 के पत्रकारों के साथ दूसरे गुट के पत्रकारों के मारपीट करने के मामले में पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर ली है. इंडिया न्यूज के पत्रकार खालिद हसन और न्यूज24 के पत्रकार गौरव मिश्रा के साथ फैजल खान और आजम खान ने मारपीट की थी. सरेआम सड़क पर यह मारपीट हुई तथा लोग तमाशाई बनकर पत्रकारों की मारपीट का मजा लेते रहे. इस मामले में कोतवाली पुलिस ने खालिद तथा गौरव की लिखित शिकायत पर दोनों के खिलाफ नामजद एनसीआर दर्ज कर लिया है.
बताया जा रहा है कि फैजल और आजम आपस में रिश्तेदार हैं. पुलिस ने आईपीसी की धारा 323 और 506 के तहत एनसीआर दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि पुलिस इस पूरे मामले की जांच के बाद ही एफआईआर दर्ज करेगी. कुछ लोगों का कहना है कि फैजल के खिलाफ इसके पहले भी कुछ मुकदमे दर्ज हैं.
इस मामले की पूरी जानकारी के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं – सहारनपुर में सड़क पर दो पत्रकार गुटों में भिड़ंत, लोग बने रहे तमाशाई