यूपी के जिला सहारनपुर में कई आरोपों मे तीन पत्रकारों फ़ैजल खान, नजम मसूरी व आजम खान को पुलिस ने 15 अगस्त की शाम को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया था। इनमें फ़ैजल खान समाचार प्लस के पत्रकार बताए जाते हैं। जेल में बन्द दूसरे पत्रकार आजम खान के बारे में बताया जाता है कि वे फ़ैजल के साले हैं और श्रीएस7 चैनल के पत्रकार हैं। नजम मसूरी एसएमएस सर्विस युपी24न्यूज के पत्रकार हैं। इन तीन पत्रकारों में से एक फ़ैजल खान को जमानत मिल गई है। वे जल्द ही होंगे जेल से रिहा।
इन पर न्यूज24 व इंडिया टीवी सहारनपुर के पत्रकारों पर हमला कर पिटाई करने का भी आरोप रहा है। तीनों ही पत्रकारों पर कई तरह के आरोप लगते रहे हैं। बताया जाता है कि तीनों के खिलाफ़ जिले के कई थानों में अलग अलग मामलों में मुकदमे दर्ज हैं। थाना जनकपुरी में धारा 386, 506 व धारा 307, 386, 504, 506 में व थाना कुतुबशेर में धारा 386, 389 व 506 में व थाना देहात कोतवाली व थाना मण्डी में धारा 363, 366 व 376 तथा धारा 384, 386, 504 व 506 धाराओं में मुकदमे दर्ज हुए हैं। न्यूज 24 व इंडिया टीवी सहारनपुर के पत्रकारों पर हमला कर पिटाई करने के आरोप में भी इनके खिलाफ़ थाना सदर बाजार ने पहले ही चार्ज शीट भेज रखी है। पूरे प्रकरण को लेकर फिलहाल तीनों पत्रकारों का पक्ष उपलब्ध नहीं हो सका है।