: संभालेंगे वेब डिविजन की जिम्मेदारी : सहारा से एक और खबर आ रही है कि उपेंद्र राय के खास माने जाने वाले दुर्गेश उपाध्याय से एसाइनमेंट हेड की जिम्मेदारी ले ली गई है. साथ ही एसाइनमेंट का कांसेप्ट भी बदल दिया गया है. उपेंद्र राय के दौर में दुर्गेश उपाध्याय वेब डिविजन के संपादक होने के साथ ही एसाइनमेंट हेड की जिम्मेदारी भी निभा रहे थे. अब उनके पास से एसाइनमेंट हेड की जिम्मेदारी ले ली गई है. इसके लिए सर्कुलर जारी कर दिया गया है. दुर्गेश के पास अब केवल वेब डिविजन की जिम्मेदारी रहेगी. फिलहाल एसाइनमेंट की जिम्मेदारी दीपिका भान और राजेश कुमार को दी गई है.
इसके साथ ही सहारा में अब एसाइनमेंट के केंद्रीय जिम्मेदारी को भी समाप्त कर दिया गया है. पिछली बार अपनी वापसी के बाद उपेंद्र राय ने सभी चैनलों के एसाइनमेंट को एक करके सेंट्रल एसाइनमेंट हेड बना दिया था, जिसकी जिम्मेदारी दुर्गेश उपाध्याय के पास थी. संदीप बाधवा ने अब इसमें बदलाव करते हुए सभी चैनलों के एसाइनमेंट डेस्क अलग कर दिए हैं. सभी चैनल के अलग-अलग एसाइनमेंट बना दिए गए हैं. अब सभी चैनलों के एसाइनमेंट की जिम्मेदारी चैनल हेड के पास रहेगी.
माना जा रहा है कि सहारा में अब उपेंद्र राय के नजदीकियों को किनारे लगाने के काम की शुरुआत दुर्गेश उपाध्याय से एसाइनमेंट की जिम्मेदारी लेने के साथ ही शुरू हो चुकी है. आने वाले दिनों में कुछ और लोगों के किनारे लगाए जाने की संभावना दिखने लगी है. गौरतलब है कि दुर्गेश की गिनती उपेंद्र राय के नजदीकी लोगों में की जाती है. दुर्गेश बीबीसी से भी लंबे समय तक जुड़े रहे हैं. बीबीसी के लिए 26/11 समेत कई महत्वपूर्ण घटनाओं को कवर कर चुके हैं. बीबीसी से पहले से सीएनबीसी आवाज, स्टार न्यूज के साथ भी काम कर चुके हैं.