हैदराबाद : हैदराबाद की एक स्थानीय अदालत ने आज आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति के कथित मामले में साक्षी मीडिया समूह के मालिक एवं वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख वाई एस जगन मोहन रेड्डी और अन्य लोगों की न्यायिक हिरासत 13 मार्च तक बढ़ा दी।
सीबीआई के एक वकील ने बताया कि जगन के अलावा जिन लोगों की हिरासत अवधि बढ़ायी गयी, वे हैं: आंध्र प्रदेश के पूर्व मंत्री मोपिदेवी वेंकट रमन, उद्योगपति निम्मागडा प्रसाद और पूर्व नौकरशाह बह्मानंद रेड्डी। अदालत ने ओबलापुरम खनन मामले में कर्नाटक के पूर्व मंत्री जी जनार्दन रेड्डी और अन्य लोगों की हिरासत अवधि भी बढ़ा दी। (एजेंसी)